Search

धनबाद : हमें रंगों से प्यार है, रंग बदलने वालों से नहीं : इरफान

होली मिलन समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री Dhanbad : धनबाद के बेकार बांध स्थित बैंक्वेट हॉल में गुरुवार को कांग्रेस का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्यमंत्री डॉ इरफान अंसारी शरीक हुए. समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मीडिय से बात करते हुए डॉ इरफान ने कहा कि हमें रंगों से तो प्यार है, लेकिन रंग बदलने वालों से नहीं. हमें रंग बदलने वाले लोग नहीं चाहिए. होली आपसी भाईचारे का त्योहार है और त्योहार को मनाते समय हमें भाईचारे को और मजबूत करना चाहिए. यूपी के संभल के एक सीओ की टिप्पणी पर देश भर में हो रही चर्चा पर पलटवार करते हुए इरफान ने कहा कि यूपी के पदाधिकारी समाज को निर्देशित करने का काम बिल्कुल न करें. एक पदाधिकारी होकर समाज को तोड़ने कोशिश अच्छी बात नहीं है. अगर ऐसा कोई पदाधिकारी झारखंड में होता तो वे उसे नाप दिया जाता. अमन साहू एनकाउंटर मामले में उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है अगर अपराध बढ़ता है तो सरकार अपनी तरफ से कदम उठाती है.

चिकित्सा में सुधार के लिए नए डॉक्टरों की नियुक्ति

एक सवाल के जवाब में डॉ इरफान ने कहा कि उनके मंत्री बनने के बाद लोगों में यह विश्वास बढ़ा है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार होगा. चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. हाल ही में डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. कांग्रेस के लगातार चुनाव हारने पर मंत्री ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं. जब सांसद और विधायक पार्टी के होते हैं तो कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है.

जल्द खुलेगा कांग्रेस का बंद कार्यालय

उन्होंने धनबाद में 12 साल से बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय के बारे में कहा कि यह मामला कोर्ट में लंबित है. उन्होंने विश्वास जताया कि कोर्ट का निर्णय जल्द आएगा और कांग्रेस कार्यालय फिर से खुलेगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, राशिद रजा अंसारी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव मदन महतो, रविरंजन सिंह, रामगोपाल भुवानिया, मनोज यादव, राजेश्वर यादव, योगेन्द्र सिंह योगी, मंटू दास, कुमार गौरव उर्फ सोनू, महीला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीता राणा, नंदलाल पासवान, अशोक प्रकाश लाल, अछयवर प्रसाद, कालीचरण यादव आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-security-forces-seized-huge-quantity-of-weapons-and-explosives-from-naxalite-dump-in-tonto/">चाईबासा

: सुरक्षा बलों ने टोंटो में नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक किए जब्त
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp