Search

धनबाद : झमाझम बारिश से मौसम तर, 35 डिग्री पर आया पारा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315762&action=edit">(Dhanbad)

कोयलांचल के मौसम में फि‍र बदलाव आया है. शहर समेत जिले के अधिकांश हिस्‍सों में 23 मई की शाम अचानक घने बादल छाए और 6.30 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई. ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मि‍ली है. धनबाद का अधिकतम तापमान घटकर 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं,  न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तेज बारिश के कारण कई इलाकों के गली-मुहल्लों में कुछ देर के लिए जल जमाव की स्थिति‍ उत्‍पन्‍न हो गई. लोग नगर निगम की सफाई व्यवस्था को कोसते नजर आए.

लो प्रेशर बनने से मौसम में रहेगा उतार-चढ़ाव

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार हिमालयन क्षेत्र से बांग्लादेश तक बादलों की लंबी श्रृंखला बनी है. इसकी वजह से राजस्थान, बिहार से झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक बादलों की आवाजाही बढ़ी है. लो प्रेशर बनने के कारण धनबाद सहि‍त झारखंड के विभिन्‍न में कहीं हल्‍की, तो कहीं मध्‍यम दर्जे की बारिश हो रही है. 29 मई तक मौसम में उतार- चढ़ाव के बीच बारिश जारी रहने के आसार हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315965&action=edit">धनबाद

: ठेकेदार सिंह को मिला है एक करोड़ का टेंडर, इसी में प्रिंस खान को चाहिए रंगदारी, नहीं देने पर चलवाई गोलियां [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp