- बाराती बस ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर नगर निगम के तीन सफाई कर्मियों को घसीटते ले गयी
- मुआवजे को लेकर सफाई कर्मियों ने सड़क जाम की
Dhanbad : धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकारबांध में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां बारातियों से भरी बस ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी. फिर भागने के क्रम में पूजा टॉकीज के समीप निगम के तीन सफाईकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया ओर काफी दूर तक उनको घसीटते ले गयी.
इस हादसे में नगर निगम के सफाईकर्मी बजरंगी भुईयां की मौके पर ही मौत हो गयी, जो बस्ताकोला धनबाद के निवासी थे. जबकि दो अन्य सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. घायल सफाईकर्मियों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे के बाद नाराज सफाईकर्मियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व घायलों का उचित इलाज कराने की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया.
पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया, साथ ही बताया कि कंपनी से बातचीत की है. घायल सफाईकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर करने पर सहमति बनी है.
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव राहत देने का आश्वासन भी दिया गया है.