Dhanbad : धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के चिरकुंडा सिलीबड़ी में पैसों के लेन-देन को लेकर दोस्ती का रिश्ता खून से रंग गया. अपना ही दिया पैसा मांगने एक युवक आफताब अंसारी को उसके दोस्त ने चाकू से मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, करीब दस दिन पहले आफताब ने अपने दोस्त मोनू को एक लाख रुपये उधार दिया था. गुरुवार की शाम आफताब ने जब पैसे लौटाने को कहा, तो मोनू बहाने बनाने लगा.
मोनू ने बहाना बनाकर आफताब को जंगल की ओर ले गया. कहा कि कोई व्यक्ति रुपये लेकर आ रहा है. काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया, तो दोनों बाइक से लौटने लगे. इसी दौरान पीछे बैठे मोनू ने अचानक चाकू निकालकर आफताब की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल आफताब किसी तरह जान बचाकर अस्पताल पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया.
अस्पताल में इलाजरत आफताब ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि उसने दोस्ती और भरोसे के नाते मोनू को एक लाख रुपये दिए थे. लेकिन पैसे लौटाने की जगह मोनू ने जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी मोनू की तलाश में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment