Search

धनबाद : जहां भगवान की कथा होती है, वहां सभी तीर्थों का वास होता है- सुरेंद्र हरिदास जी

Dhanbad : श्री राधाकृष्ण प्रेम मंदिर की ओर से भूली डी ब्लॉक हटिया  मैदान में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन 10 जनवरी को आचार्य सुरेंद्र हरिदास जी महाराज में भगवान की महिमा का बखान किया. अमर कथा व शुकदेव जी के जन्म का वृतांत सुनाया. कहा कि जहां भगवान की कथा होती है, वहां सभी तीर्थों का वास होता है. इसलिए इसका बड़ा महत्वा है. जब मनुष्य के पूर्व जन्म का पुण्य संग्रह होकर जाग्रत होता है, तब उसे भगवान की कथा और सत्संग का सुअवसर प्राप्त होता है. [caption id="attachment_523090" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/katha-300x138.jpeg"

alt="" width="300" height="138" /> कथा सुनते श्रद्धालु[/caption] इससे पूर्व महाराज जी ने पंडाल में बैठे भक्तों को " मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले… भजन का श्रवण कराया. आयोजन को सफल बनाने में सोनू तिवारी, अर्चना तिवारी, चक्रपाणि तिवारी, रंजू तिवारी, संत विलास उपाध्याय, सिंपु देवी, आलोक कुमार सिंह, मुनि देवी, चंदन सिंह, गुंजा सिंह, शेषनाथ मिश्रा, रानी मिश्रा, पप्पू सिंह, प्रीति सिंह, अंजय कुमार शर्मा आदि सहयोग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : धबनाद">https://lagatar.in/dhabnad-nagar-kirtan-in-kumardhubi-on-the-birth-anniversary-of-guru-gobind-singh/">धबनाद

: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशपर्व पर कुमारधुबी में निकला नगर कीर्तन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp