Search

धनबाद अभी और होगा गरम, राहत की उम्मीद कम

Dhanbad : कोयलांचल में भीषण गर्मी कहर ढा रही है. बुधवार 13 अप्रैल को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. घर में उमस और बाहर गर्म हवाओं से लोग परेशान रहे. दोपहर में पारा और गर्म हो गया. सड़कें सूनी पड़ गई, बाजार में भीड़ भाड़ भी काफी कम रही. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार अगले 4,5 दिनों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होनेवाला. 14 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने के साथ आसमान साफ रहेगा. हालांकि दक्षिणी उत्तर प्रदेश और असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका असर राज्य के कुछ स्थानों पर हो सकता है.

मौसम विभाग ने  जताई तीन घंटे में बारिश की आशा

मौसम विभाग ने साढ़े चार बजे एक बुलेटिन जारी कर बताया कि अगले तीन घंटे में झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम के जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश की प्रबल संभावना व्यक्त की गई है. बारिश के बाद इन क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिलेगी.

  16 अप्रैल से मौसम में आ सकता है बदलाव

मौसम एक्सपर्ट डॉ एसपी यादव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ लंबे समय से शांत था. अब यह सक्रिय होने लगा है.  कश्मीर से असम तक इसका असर देखने को मिल रहा है. धनबाद सहित राज्य के अन्य भागों को भी इसका लाभ मिलने वाला है. 15 अप्रैल से काल बैशाखी भी शुरू हो रही है. धूल भरी आंधी के साथ बवंडर देखने को मिले सकता है. 16 और 17 अप्रैल को आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन और बज्रपात की संभावना बन रही है, जिससे थोड़ी राहत मिले सकती है. अप्रैल के शेष दिनों में गर्मी उफान पर रहेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-you-give-us-electricity-gm-broke-down-from-leader-to-businessman/">धनबाद

: आप हमें बिजली दो-जीएम पर नेता से व्यापारी तक टूट पड़े [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp