Search

धनबाद : पुत्र अस्मित को न्याय दिलाने के लिए उम्र भर लड़ते रहेंगे : प्रफुल्ल कुमार

Sindri : सिंदरी (Sindri) डिनोबिली स्कूल के छात्र अस्मित आकाश की मौत के एक वर्ष पूरे होने पर अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में रांगामाटी में 23 मार्च को संकल्प सभा हुई. पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन ने कहा कि वह दोषियों को सजा व अस्मित को न्याय दिलाने के लिए उम्र भर लड़ते रहेंगे. सभा में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से एक होनहार विद्यार्थी जीवन के अधिकार से वंचित हो गया. पुलिस विसरा रिपोर्ट का बहाना कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है. जांच कर दोषियों को सजा दें, अन्यथा सभी जनवादी संगठन मिलकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मौके पर कृष्णा प्रसाद महतो, मुरलीधर यादव, प्रो दीपक कुमार सेन, शिवबालक पासवान, सुरेश प्रसाद, भोला राम, संजीत कुमार भंडारी, रानी मिश्रा, संतोष महतो, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, हेमंत कुमार जायसवाल,  राम लायक राम सहित मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp