Dhanbad: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली क्षेत्र में आगामी 25 वर्षों का रोड मैप तैयार करने के उद्देश्य से उज्जवल भारत, उज्ज्वल भविष्य @2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 26 जुलाई को टुंडी प्रखंड कार्यालय में दिन के 11 बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जनकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने दी है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वल भारत-उज्जवल भविष्य @2047 कार्यक्रम में ग्रामीणों को देश में मौजूदा बिजली परियोजनाएं, भविष्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति, सोलर एनर्जी, बिजली विभाग की योजनाओं आदि के बारे में बताया जाएगा. साथ ही बिजली विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी. यह बी पढ़ें : फेमस">https://lagatar.in/dhanbad-famous-dancer-sanatan-secretly-married-his-girlfriend-in-the-dark-of-night/">फेमस
डांसर "सनातन" ने रात के अंधेरे में चुपके-चुपके की प्रेमिका से शादी [wpse_comments_template]
धनबाद : ग्रामीणों को देंगे बिजली का ज्ञान

Leave a Comment