Search

धनबाद:  जामाडोबा फुसबंग्ला रेलवे फाटक नहीं खोला गया तो देंगे धरना: रागिनी सिंह

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा है कि विगत 18 मार्च से बंद रेलवे फाटक अगर 25 अगस्त को नहीं खोला गया तो धरना पर बैठेंगी. उन्होंने लगातार संवाददाता से 24 अगस्त को कहा कि ओवरब्रिज निर्माण को लेकर जामाडोबा फुसबंगला मुख्य मार्ग पर रेलवे फाटक 18 मार्च से बंद कर दिया गया था. किसी कारणवश ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका. बावजूद फाटक नहीं खोला गया. फाटक बंद रहने के कारण स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है.

  स्थानीय लोगों को आवागमन में होती है दिक्कत

2 किलोमीटर की यात्रा के लिए 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. बाजार ठप हो गया है. इन सारी जन समस्याओं को देखते हुए 24 अगस्त को स्थल का दौरा किया. वहां फाटक के समीप की सड़क मरम्मत कर दी गई है. जिसके बाद फाटक खोलने के सम्बंध में आद्रा डिवीजन के डीआरएम से बात की गई. उन्होंने आश्वासन दिया है कि 25 अगस्त को हर हाल में जामाडोबा फुसबंगला मुख्य मार्ग का बंद रेलवे फाटक खोल दिया जाएगा.

ओवरब्रिज निर्माण से खुश थे लोग, बंद हो गया 

बता दें कि जन समस्या को देखते हुए रेलवे और राज्य सरकार द्वारा 18 मार्च 2021 से भागा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. ओवरब्रिज निर्माण से स्थानीय लोग भी खुश थे. क्योंकि फाटक को लेकर प्रतिदिन जाम की समस्या उतपन्न होती थी. लेकिन कुछ ही माह बाद ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद हो गया.ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने को कई बार सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता भी हुई. आंदोलन भी किया गया. बावजूद न तो निर्माण कार्य शुरू हुआ और न ही फाटक खोला गया. इससे स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-law-college-principal-controversy-caught-fire-mlas-effigy-burnt/">धनबाद

लॉ कॉलेज के प्राचार्य विवाद ने तूल पकड़ा, विधायक का पुतला दहन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp