Search

धनबाद : पुलिस पदाधिकारियों को एसीपी-एमएसीपी का लाभ दिलाएंगे- संजीव सिंह

Dhanbad : झारखंड पुलिस एसोसिएशन, धनबाद शाखा के चुनाव का परिणाम रविवार, 27 मार्च की देर रात घोषित कर दिया गया. चुनाव में संजीव कुमार सिंह गुट के सभी प्रत्याशी विजयी रहे. संजीव कुमार सिंह ने देवीदास मुर्मू को 30 मतों से हरा कर अध्‍यक्ष पद पर कब्जा जमाया. संजीव कुमार को 314 मत मिले, जबकि देवीदास को 244 मत से संतोष करना पड़ा. चुनाव जीतने के बाद संजीव कुमार ने धनबाद जिले के सभी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को एसीपी व एमसीपी का लाभ दिलाने की घोषणा की. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार की जगह 25 हजार रुपए, दुर्घटना या गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 10 हजार की जगह 50 हजार रुपए दिलाए जाएंगे. पुलिस कर्मियों के लिए पहले की 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश फिर से लागू कराने का प्रयास होगा.

घोषणाओं की बारिश

नए अध्‍यक्ष ने धनबाद पुलिस क्लब भवन के आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण कराने, महिला पुलिस पदाधिकारियों के लिए महिला बैरक, एसोसिएशन की बैठक के लिए मिनी हॉल व रहने के लिए अलग भवन बनवाने की भी घोषणा की. वहीं, अनुसंधान पदाधिकारि‍यों के लिए जेरॉक्स मशीन की खरीदारी होगी, ताकि न्यायालय आदि में पत्र व अन्‍य जरूरी कागजात भेजने के लिए फोटी कॉपी कराने में खुद का पैसा नहीं लगे.

ये बने विजेता 

रविवार को हुए एसोसिएशन के चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे. मुख्‍य मुकाबला संजीव कुमार सिंह और देवीदास मुर्मू गुट के बीच था. कुल 778 सदस्‍यों में से 662 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. संजय कुमार सिंह गुट ने पदों पर जीत हासिल की. संजीव कुमार सिंह अध्यक्ष, गंगासागर ओझा उपाध्यक्ष, विनोद उरांव सचिव, रजनीकांत संयुक्त सचिव और मुस्लिम खान ने कोषाध्यक्ष पद पर विजयी हुए. परिणाम की घोषणा के बाद नए अध्‍यक्ष संजीव कुमार सिंह ने धनबाद जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया. यह भी पढ़ें : धनबाद : सीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता नन्‍हे सिंह गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp