
धनबाद : पुलिस पदाधिकारियों को एसीपी-एमएसीपी का लाभ दिलाएंगे- संजीव सिंह

Dhanbad : झारखंड पुलिस एसोसिएशन, धनबाद शाखा के चुनाव का परिणाम रविवार, 27 मार्च की देर रात घोषित कर दिया गया. चुनाव में संजीव कुमार सिंह गुट के सभी प्रत्याशी विजयी रहे. संजीव कुमार सिंह ने देवीदास मुर्मू को 30 मतों से हरा कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. संजीव कुमार को 314 मत मिले, जबकि देवीदास को 244 मत से संतोष करना पड़ा. चुनाव जीतने के बाद संजीव कुमार ने धनबाद जिले के सभी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को एसीपी व एमसीपी का लाभ दिलाने की घोषणा की. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार की जगह 25 हजार रुपए, दुर्घटना या गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 10 हजार की जगह 50 हजार रुपए दिलाए जाएंगे. पुलिस कर्मियों के लिए पहले की 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश फिर से लागू कराने का प्रयास होगा.