Search

धनबाद : SNMMCH में अव्यवस्था का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे- जयराम महतो

Dhanbad : डुमरी विधायक जयराम महतो शुक्रवार को अचानक धनबाद के शहीद निर्मल महतो कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) पहुंचे. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां पाईं. साफ-सफाई का आभाव, दुर्गन्ध व कुछ पेशेंट को लावारिस स्थिति में पाया. अस्पताल में गंदगी देख विधायक भड़क गए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि SNMMCH में मिलीं व्यवस्थागत गड़बड़ियों से अस्पताल अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है. उन्हें पत्र भी सौंपा गया है. उन्होंने का कि विधानसभा का सत्र शुरू होने पर वह SNMMCH, रांची रिम्स जैसे अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्था का मामला उठाएंगे. धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर हुई हिंसक झड़प के संबंध में पूछे जाने पर जयराम ने इसकी निंदा की. कहा कि झड़प के दौरान बाघमारा SDPO पर हुए हमले के दोषियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. कहा बाघमारा क्षेत्र में माफियाओं का मनोबल बढ़ा है. पुलिस अधिकारी को माफिया अब तुक्ष्य समझ रहे हैं. राज्य के डीजीपी को भी मामले में अविलम्ब संज्ञान लेना चाहिए. मामले में बाघमारा विधायक के मौन रहने के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाघमारा विधायक अनुकंपा पर हैं. ऐसी स्थिति में क्षेत्र को इसी तरह का नुकसान झेलना पड़ेगा. यह भी पढ़ें :

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp