Dhanbad : भोजपुरी , मगही और अंगिका का सपोर्टर हूं. भाषा पर कोई द्वेष राग नहीं है. लेकिन जब बात हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी की होगी तो उसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे और न ही किसी को समझौता करने देंगे. हिंदी तो हमें चाहिए ही चाहिए. राज्य की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का भी सम्मान करेंगे. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी सह स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने 22 फरवरी मंगलवार को धनबाद दौरे पर कही. धनबाद पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह ने बरवाअड्डा स्थित अपने आवास में बुके व शॉल देकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि लगातार सूचना मिल रही है कि जिले में कोयला व बालू की लूट मची है. क्राइम कंट्रोल नहीं है. इन्ही सब मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ लोगों के साथ धनबाद उपायुक्त, डीडीसी व जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में लुबी सर्कुलर रोड स्थित जिला कांग्रेस के सील कार्यालय के सम्बंध में भी अधिकारियों से बात करेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-country-is-being-run-by-ministers-not-ias-ips-banna-gupta/">धनबाद:
देश को आईएएस आईपीएस नहीं, मंत्री चला रहे हैं : बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template]
धनबाद : राज्य की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का करेंगे सम्मान: बन्ना गुप्ता

Leave a Comment