Search

धनबाद : पानी का मीटर नहीं लगाने पर झमाडा करेगा कार्रवाई

Dhanbad : झारखण्ड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) के आदेश का उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है. दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उपभोक्ता अपने घरों में पानी का मीटर नहीं लगा रहे हैं. अभी तक उपभोक्ता झमाडा को फिक्स राशि का ही भुगतान करते आ रहे हैं प्राधिकार के तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला ने बताया कि उपभोक्ताओं को अक्टूबर-नवंबर में नोटिस भेजा जा चुका है. लेकिन अभी तक किसी ने भी मीटर नहीं लगाया है. ऐसे 20 हजार लोगों को चिन्हित किया जा चुका है. एक जनवरी के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ प्राधिकार के एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. मीटर नहीं लगाने पर पानी का कनेक्शन काटा जा सकता है या जुर्माना लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्राधिकार के पास 80 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं. मीटर नहीं लगाने से पानी की बर्बादी होती है. इससे प्राधिकार के राजस्व की प्रति माह हानि हो रही है. इसलिए सभी घरों में मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp