एक वोट की शक्ति है प्रतियोगिता की थीम
मेरा मत मेरा भविष्य है - एक वोट की शक्ति इसकी थीम है. क्विज, स्लोगन, गीत, वीडियो एवं पोस्टर डिजाइन में यह विभाजित की गई है. यह इंस्टीट्यूशनल (संस्थागत), प्रोफेशनल (पेशेवर) और एमेच्योर (शौकिया) कैटेगरी में आयोजित की गई है.यहां से लें विस्तृत जानकारी
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार ecisveep.nic.in/contest बेवसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. विजेताओं का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित निर्णायक मंडल करेगा.ऐसे करें आवेदन
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपना नाम तथा प्रतियोगिता की कोटि के साथ अपनी प्रविष्टि को voter-contest@eci.gov.in पर ईमेल करना होगा. वहीं स्वीप की वेबसाइट ecisveep.nic.in/contest तथाvoterawarenesscontest.in पर प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत विवरण उपलब्ध है. इच्छुक प्रतिभागी अपनी इंट्री 15 मार्च 2022 तक ईमेल voter-contest@eci.gov.in पर भेज सकते हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-information-about-the-law-to-the-children-given-in-the-police-school/">धनबाद: पुलिस की पाठशाला में दी गई बच्चों को कानून की जानकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment