Search

धनबाद : हिंदी अध्ययन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी सम्मानित

Nirsa : कैरियर जोन, निरसा द्वारा 25 जून को आयोजित हिंदी अध्ययन प्रतियोगिता का परिणाम 3 जुलाई सोमवार को घोषित किया गया. रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद और कैरियर जोन निरसा द्वारा सभी विद्यार्थियों को   सर्टिफिकेट और प्राइज देकर सम्मानित किया गया. रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से संस्था के अध्यक्ष रविशेखर समेत नीरज सिन्हा, पार्थो मोइत्रा, महुआ दत्ता, कृति पाठक, सपना मोइत्रा, ऋतु राज का योगदान सराहनीय रहा. करियर जोन निरसा से संस्थापक सदस्य राहुल साहनी, रवींद्रनाथ पांडेय, विश्वनाथ स्वर्णकार, सोनल केशरी, सुरजीत कौर, कृतिका कुमारी, स्वीटी सेनगुप्ता, सोनालिका सिंह, देबाशीष दत्ता, सिमरन कुमारी, गौरव कुम्भकार, मनीषा कुंभकार, अभिजीत पांडेय, सुब्रतो कुम्भकार, नेहा पांडेय, मितन पांडेय, गोपाल आदि ने कार्यक्रम को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में योगदान दिया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railways-run-bulldozers-on-40-illegal-shops/">धनबाद

: रेलवे ने 40 अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp