संभावित क्षेत्र में चलेगा कंटेनर सर्वे
पूरे 1 माह जिले में डेंगू के संभावित इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. धनबाद के शहरी इलाकों के साथ बाघमारा, झरिया, निरसा, बलियापुर, गोविंदपुर में भी अभियान चलाया जाएगा. घरों में रखे खाली पड़े बर्तन, टायर, डब्बा आदि में जमा पानी से सैंपल की जांच की जाएगी. लोगों से अपील की जाएगी कि लोग घरों में पानी जमा न होने दें. कूलर में रहने वाले पानी को भी हमेशा साफ करते रहें. सिविल सर्जन ने बताया कि जमा पानी में डेंगू के लारवा तेजी से फैलते हैं.बाघमारा -झरिया में सबसे ज्यादा मिले थे केस
डेंगू के मामले में झरिया और बाघमारा पर विभाग की सबसे ज्यादा नजर है. पिछली बार इन इलाकों में सबसे ज्यादा मामले पाए गए थे. हालांकि बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई थी. बाघमारा के कई क्वार्टरों में कंटेनर जांच के दौरान काफी संख्या में मच्छर के लारवा पाए गए थे. साफ सफाई की गई थी. इन इलाकों में विभाग पिर अभियान शुरू करेगा.कैसे फैलता है डेंगू बुखार
डेंगू एडीज मच्छरों से फैलता है, जिसमें जीका और चिकनगुनिया जैसे वायरस भी होते हैं. डेंगू बुखार होने पर मच्छर किसी को काटता है और फिर किसी और को काटता है, जिससे वे संक्रमित हो जाते हैं.डेंगू के लक्षण
लक्षणों में तेज़ बुखार, सिरदर्द, चकत्ते और मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द शामिल है. गंभीर मामलों में, रक्तस्राव और सदमे की स्थिति हो सकती है, जो जानलेवा भी हो सकती है.लक्षण, जो अनुभव हो सकते हैं
दर्द की जगह : आंखों का पिछला हिस्सा, जोड़, पीठ, पेट, मांसपेशी, या हड्डियां पूरे शरीर में : ठंड लगना, थकान, बुखार, या भूख न लगना पेट और आंत संबंधी : उल्टी या मतली त्वचा : चकत्ते या लाल धब्बे आसानी से खरोंच जैसा निशान बन जाना या सिरदर्द यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-west-bengal-government-race-for-clean-maithon-green-maithon-campaign/">धनबाद: ‘क्लीन मैथन-ग्रीन मैथन’ अभियान को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार रेस [wpse_comments_template]

Leave a Comment