Dhanbad : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सभारी गांव की रहने वाली एक महिला ने बरवाअड्डा थाना के दारोगा उदय तिवारी एवं पांच- छह अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. अदालत ने मुकदमे को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. अदालत में दायर शिकायत बाद के मुताबिक 10 फरवरी 22 की रात्रि 12:30 बजे महिला अपने घर में सोई हुई थी कि अचानक दारोगा उदय तिवारी एवं पांच पुलिसकर्मी उसके घर में दीवार फांद कर घुस गए. विरोध करने पर दारोगा ने उसे गाली गलौज की और जमीन पर पटक कर मारपीट की. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि दारोगा ने उसे धमकी दी कि अगर उसके दामाद को बचना है तो 50 हजार भिजवा दें, वरना ऐसा केस बनाकर जेल भेजेंगे. जिंदगी जेल में ही बीत जाएगी. यह भी पढ़ें : झरिया">https://lagatar.in/pregnant-wifes-baby-came-out-due-to-beating-of-husband-in-jharia-death/">झरिया
में शौहर की पिटाई से गर्भवती पत्नी का बाहर निकल आया शिशु, मौत [wpse_comments_template]
धनबाद : बरवाअड्डा थाना के दारोगा पर महिला ने लगाया मारपीट, गाली गलौज का आरोप

Leave a Comment