Barora : बरोरा थाना क्षेत्र के बहालडीह निवासी विवाहिता रेखा देवी ने मंगलवार की दोपहर अपने घर मे पंखा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. मृतका की बेटी ने बताया कि दोपहर में जब वह स्कूल से लौटी तो मां को पंखा से फंदे से सहारे झूलते पाया. उसके शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और आनन-फानन में रस्सी काटकर महिला को नीचे उतारा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उधर, मृतका के माता-पिता ने बरोरा थाना पुलिस को बताया कि उन्हें इस मामले में किसी से कोई शिकायत नही है. बेटी और दामाद में आपसी सबंध भी बहुत अच्छा था. महिला के माता-पिता स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीणों के साथ बरोरा थाना पहुंचे और आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री का 4 फरवरी का धनबाद दौरा रद्द
[wpse_comments_template]