Search

धनबाद :  महिला ने किया हंगामा, घबराए पुलिसकर्मी ने बंद किया थाने का द्वार

Dhanbad :   धनबाद के महिला थाना में गुरुवार 24 फरवरी को जहां एक मां अपनी बेटी के बयान से पलटने पर उग्र हो गई और जमकर बवाल काटा. महला इतनी उग्र हो गई कि सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मारे घबराहट के थाने का मुख्य द्वार ही बंद कर दिया.

     क्या है पूरा मामला

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमी आकाश रजक व प्रेमिका दोनों जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा के रहने वाले हैं.  प्रेमिका नाबालिग है, जबकि लड़का बालिग. कुछ दिनों पहले आकाश लड़की को घर से लेकर फरार हो गया था. प्रेमिका के घर वाले ने लड़की को कतरास से बरामद कर लिया. मामला महिला थाना पहुंचा और थाना प्रभारी ने नाबालिग प्रेमिका की मां को 4 दिनों की मोहलत दी, ताकि वह अपनी बेटी को समझ बुझा सके. समय के अनुसार प्रेमी महिला थाना पहुंच गया. थाना प्रभारी ने प्रेमिका के घर वालों को भी बुलाया. इधर थाना पहुंचते ही प्रेमिका बयान से पलट गई और प्रेमी के साथ जाने के लिए राजी हो गई. इसी बात पर प्रेमिका की मां और भाई उग्र हो गए.

  प्रेमी के धमकाने पर प्रेमिका ने बदला बयान

मीडिया से बात करते हुए नाबालिग प्रेमिका की मां ने आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि बेटी बरामदगी के बाद जब तक घर पर थी, तब तक वह हमारे साथ रहना चाहती थी, लेकिन मैडम द्वारा थाना बुलाने पर वह आकाश रजक के संपर्क में आई, जहां उसे धमकाया गया. इसके बाद ही वह बयान से पलटते हुए प्रेमी के साथ जाने को राजी हो गई.

  बगैर शादी नाबालिग को कैसे जाने दें

एक तरफ प्रेमी आकाश दावा कर रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है. परंतु प्रेमिका की मां व भाई मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है. वे रट लगाए हैं कि शादी का प्रूफ दिखाएं. उन्होंने कहा कि बिना शादी किए हम अपनी नाबालिग बेटी को कैसे जाने दें. यहां महिला थाना भी सहयोग नहीं कर रहा है. इस मामले की विस्तृत जानकारी जब महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी से प्राप्त करना चाहा तो वह कुछ भी कहने से परहेज करती रही. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-girl-had-gone-to-school-the-body-was-found-under-the-bridge/">निरसा

: स्कूल गई थी बच्ची, पुल के नीचे मिला शव [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp