Dhanbad : अशर्फी अस्पताल में बुधवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुलडांगल देवली निवासी एकादशी देवी (35) के रूप में हुई है. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अस्पताल में ताला जड़ा, सड़क जाम कर धरने पर बैठे
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. वहीं अस्पताल के दोनों मुख्य द्वारों पर ताला लगा दिया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इतना ही नहीं परिजनों ने अस्पताल के सामने सर्विस लाइन रोड को जाम कर दिया और सड़क पर बैरिकेड लगाकर धरने पर बैठ गए. परिजन अस्पताल प्रबंधन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी है और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
मृतका के पति मनोज कुंभकार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को पत्नी को प्रसव के लिए अस्पताल लाया था. प्रसव के बाद उसकी हालत बिगड़ती गई और 17 सितंबर को मौत हो गई.
सही इलाज होता तो बच जाती जान
परिजनों का आरोप है कि महिला का दो बार ऑपरेशन किया गया और 15 से 18 यूनिट खून चढ़ाया गया. लेकिन शरीर में मात्र दो यूनिट खून ही बच पाया. उनका कहना है कि यदि समय रहते सही इलाज होता तो एकादशी देवी की जान बचाई जा सकती थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment