Dhanbad : धनबाद शहर के सरायढेला के सहयोगी नगर स्थित सावित्री हॉस्पिटल में गुरुवार को महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हंगामा देख डॉक्टर व स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गए.
जानकारी के अनुसार, बोकारो जिले के चंद्रपुरा की रहनेवाली शीलू कुमारी (22 वर्ष) को मंगलवार को प्रसव पीड़ा के बाद सावित्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के जरिए उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद उसे अत्यधिक ब्लीडिंग होने लगी. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह खबर मिलते ही गुस्साए परिजन शव को लेकर सावित्री हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज व तोड़फोड़ करने लगे.
सूचना मिलते ही सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया. फिलहाल, पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में समय पर इलाज और ध्यान नहीं मिलने के कारण शीलू की मौत हुई है. इधर, अस्पताल प्रबंधन ने आरोप को नकारते हुए कहा कि मरीज की हालत भर्ती के समय से ही गंभीर थी. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे दी है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment