Search

धनबाद : दामोदरपुर में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, मायके वाले बोले- हत्या हुई है

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-there-are-many-cracks-in-the-housing-boards-conditions-for-taking-the-house-buyers-are-not-getting/">(Dhanbad)

सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित ससुराल में विवाहिता रेशमा सोरेन की 21 अगस्त को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. शव कमरे में पलंग पर पड़ा मिला. मायके वालों ने पति मंतोष हांसदा व ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. रेशमा का मायका निरसा में है. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

थाने में नहीं दी लिखित शिकायत, पुलिस मौन

[caption id="attachment_395232" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/damoderpur-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> घर के बाहर जुटी लोगों की भीड़[/caption] मायके पक्ष की कलावती मरांडी ने बताया कि रविवार की सुबह रेशमा की ससुराल से फोन आया कि वह बेहोश है, आकर देख लें. वे लोग दौड़े-दौड़े दामोदरपुर पहुंचे, तो उसका शव कमरे में पलंग पर पड़ा मिला. इसके बाद घटना की सूचना धनबाद सदर थाने को दी गई. उसने कहा कि रेशमा की हत्या की गई है. ससुराल वालों ने पैसे के विवाद में उसे मार डाला. रेशमा का पति मंतोष हांसदा बेरोजगार है. खबर लिखे जाने तक मायके वालों ने थाना में लिखित शिकायत नहीं दी थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-100-families-forced-to-live-in-the-submerged-area-liloripathra-putting-their-lives-at-risk/">धनबाद

: जान जोखिम में डाल भू-धंसान क्षेत्र लिलोरीपथरा में रहने को मजबूर 100 परिवार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp