Search

धनबाद : संपत्ति विवाद से तंग महिला पहुंची थाना, आत्महत्या की इच्छा जताई

Dhanbad : वर्षों से चल रहे संपत्ति के विवाद और अपने एडवोकेट से तंग आकर महिला घर-बार छोड़ कर  थाना पहुंच गई और बार बार सुसाइड की बात कह कर सभी को सकते में डाल दिया. धनबाद के धैया की महिला मंगलवार 22 मार्च को अपने स्वर्गवासी पिता की तस्वीर लिये घर बार छोड़ कर महिला थाना पहुंच गई और प्रभारी विशाखा कुमारी के समक्ष एडवोकेट के व्यवहार तथा भाइयों के साथ संपत्ति विवाद से खिन्नता जाहिर करती हुई बार-बार सुसाइड करने की बात कहने लगी. महिला सोनम देवी ( काल्पनिक ) ने बताया कि भाइयों के साथ वर्षों से उनका प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है. उन्होंने न्यायालय में मुकदमा भी किया है. कई वर्षों से धनबाद न्यायालय का चक्कर काट रही है. महिला का कहना है कि बड़ा भाई और भाभी अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं. वह शादीशुदा है, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पति से तलाक हो गया, तब से वह मायके में रह रही है. भाई और बहन के बीच संपत्ति का विवाद है. मां फिलहाल कोलकाता में रह रही है. द्वारा बार बार आत्महत्या की बात कहे जाने पर महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने तुरंत दो महिला अधिकारियों के साथ उन्हें समझा-बुझाकर घर भेजने की कोशिश की. परंतु वह घर जाने को तैयार नहीं थी. थाना प्रभारी की लाख कोशिश के बाद वह घर जाने को राजी हुई. उन्होंने दो महिला अधिकारियों को भाइयों को समझा-बुझाकर हिदायत देने की बात कह कर साथ में घर भेज दिया. महिला थाना प्रभारी ने पीड़िता को बताया कि न्यायालय में किसी भी मुकदमे में समय लगता है. आप संयम से काम लें.  मामला न्यायालय में है और समय के साथ जल्द ही निपटारा होगा. उन्होंने महिला को कोई भी गलत कदम नहीं उठाने की सलाह दी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-anita-of-panchet-got-second-place-in-the-half-marathon-race/">धनबाद

: पंचेत की अनिता ने हाफ मैराथन दौड़ में पाया दूसरा स्थान [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp