Sindri : सिंदरी स्थित सेल के टासरा प्रोजेक्ट में 15 मार्च की दोपहर अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. इनमें एक महिला और दूसरा पुरुष है. खदान में 3 लोगों के दबने की सूचना पर सेल प्रबंधन सकते में आ गया. आनन-फानन में तीनों को खदान से निकाला गया. इनमें गोशाला ओपी क्षेत्र के चूड़ी पट्टी निवासी विनोद रवानी की पत्नी रेखा देवी व बलियापुर थाना क्षेत्र के मोदीडीह टोला निवासी सपन रवानी की पत्नी रीता देवी रिश्ते में ननद-भाभी बताई गईं. घायलों को खदान से निकालकर धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रीता देवी (32 वर्ष) की इलाज के दौरान शाम में मौत हो गई. घायल पुरुष के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के अनुसार, मलबे में दबे तीनों लोगों को आनन-फानन में जेसीबी मशीन से निकालकर असर्फी अस्पताल भेजा गया. सेल टासरा प्रोजेक्ट के उपमहाप्रबंधक उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट में घटना की जानकारी मिली थी, जिसमें एक महिला के घायल होने की सूचना थी. लेकिन घायल महिला के परिजन उसे लेकर कहीं चले गए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में गोशाला ओपी में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. वहीं, गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने इस तरह की घटना के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीबीएमकेयू के स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर, 23 को शाम में आएंगे राज्यपाल