पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
पति और पिता ने काफी खोजबीन की. जब महिला नहीं मिली तो पिता ने लोयाबाद थाना में 18 नवंबर 2021 को मामला दर्ज कराया था. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला और पुलिस भी ढूंढने का कोई प्रयास नहीं कर रही है. महिला के पिता शिव कुमार सोनी और उसकी मां ने धनबाद एसएसपी से बेटी को खोजने की गुहार लगाई है. बेटी के नहीं मिलने पर और पुलिस की सुस्त कार्रवाई से खिन्न हो कर 22 दिसंबर को आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है.ससुराल बिहटा जाने की थी तैयारी
महिला के पिता और मां ने कहा कि ढाई साल पूर्व बेटी की शादी बिहटा (बिहार) में हुई थी. जब वह मायके लोयाबाद आई तो कोरोना के कारण पहला लॉकडाउन लग गया और बेटी यहीं रह गई. उसे लेने के लिए दामाद आए हुए थे और 25 दिन रहे. बेटी की ससुराल जाने के लिए तैयारी थी. दोनों बाजार गए थे. इसी बीच बेटी पूनम ब्यूटी पार्लर गई. तब तक दामाद एक होटल में नाश्ता करने लगे. जब नाश्ता कर दामाद ब्यूटी पार्लर पत्नी को लेने गए तो वह वहां नहीं थी.22 दिसंबर को आत्मदाह की चेतावनी
कहा कि पूनम का एक छोटा पुत्र भी है. हमलोग काफी परेशान हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 22 दिसंबर तक बेटी नहीं मिलती है तो हम लोग आत्मदाह करने को विवश हो जाएंगे. लिखित जानकारी धनबाद एसएसपी, लोयाबाद थाना और बाघमारा विधायक को भी दे दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-will-get-alternative-route-in-daludih/">धनबाद: दलूडीह में ग्रामीणों को मिलेगा वैकल्पिक रास्ता [wpse_comments_template]
Leave a Comment