Dhanbad : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के छाईग़द्दा में महिला की संदेहास्पद हालत में मौत हो गयी. महिला के सिर पर जख्म के निशान थे. पुलिस महिला के पति इतवारी भुइंया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है पति - पत्नी दोनों शराब बेचते थे. बताया गया है कि की कुछ दिन पहले महिला का तीन साल का बच्चा चोरी हुआ था. पत्नी, पति पर ही बच्चे को बेच देने का शक जाहिर करती थी और इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था. हालांकि पति हत्या से इंकार कर रहा है और रात को शराब पीकर गिर जाने से महिला की मौत होने की बात कह रहा है. यह भी पढ़ें : टुंडी">https://lagatar.in/dhanbad-two-killed-in-road-accident-near-tundi/">टुंडी
के पास सड़क दुर्घटना में दो की मौत [wpse_comments_template]
धनबाद : बैंक मोड़ में महिला की हत्या

Leave a Comment