आउटसोर्सिंग से निकलने वाले छाई से जनता परेशान [caption id="attachment_39655" align="aligncenter" width="600"]
alt="दुष्कर्म की कहानी पीड़िता की जुबानी" width="600" height="400" /> दुष्कर्म की कहानी, पीड़िता की जुबानी[/caption]
दुष्कर्म की दास्तां, पीड़िता की जुबानी
घटना के सम्बंध में पीड़िता ने बताया कि, शराफत अंसारी नाम का युवक आधी रात में घर में घुसकर हमारे साथ सो रहे दो बच्चों को चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि घर में घूसते ही शराफत सबसे पहले दोनों बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद मैं मजबूर हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि शराफत के द्वारा की जा रही गलत हरकत करने के बाद भी मैं अपनी इज्जत बचाने के लिए चीखती रही. जिसके बाद शोर सुनकर परिवार के अन्य लोगों की नींद टूटी और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-nutrition-message-given-through-rangoli/39600/">बोकारो:रंगोली के माध्यम से दिया गया पोषण संदेश
आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी
वहीं आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने में जमा हो गये. हालांकि युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि के बाद आक्रोशित लोग शांत हो गए. और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करने लगे. इस पूरे मामले में डीएसपी मुख्यालय 1 सरिता मुर्मू ने बताया कि, गोबिंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली पीड़ित महिला द्वारा 376 का मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी युवक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-hiva-boss-sitting-on-dharna-said-mpl-wont-run-even-if-we-dont/39620/">धनबाद:हाइवा मालिक बैठे धरने पर, कहा- HYWA नहीं चली तो MPL भी नहीं चलेगा
Leave a Comment