Search

धनबाद : बीसीसीएल के रवैये से क्षुब्ध महिला ने की ट्रांसपोर्टिंग ठप

Nirsa: स्थानीय महिला ने जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर बीसीसीएल एरिया 12 के दहीबाड़ी कोलियरी की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. चिरकुंडा थाना क्षेत्र की जुनकुदर निवासी कल्याणी राय पूरे परिवार के साथ गुरुवार दोपहर बीसीसीएल एरिया 12 के दहीबाड़ी कोलियरी पहुंची और ट्रांसपोर्टिंग को पूरी तरह से ठप कर दिया.

  जमीन के बदले न नौकरी, न मुआवजा

दरअसल बीसीसीएल के रवैये से क्षुब्ध महिला ने बाध्य होकर यह कदम उठाया. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के पति प्रभु राय की दो एकड़ जमीन कोलियरी ने अधिग्रहण की है. लेकिन इसके एवज में परिवार के सदस्य को ना तो नौकरी दी और ना ही मुआवजा दिया.

 हर बार मिलता है आश्वासन

पिछले कई वर्षों से महिला लगातार एरिया कार्यालय का चक्कर लगा रही है. हर बार उसे आश्वासन देकर भेज दिया जाता है. थक-हार कर आज कोलियरी पहुंची और ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी.

  बाध्य हो कर उठाया कदम

पीड़ित महिला कल्याणी राय का कहना है कि प्रबंधन उनकी जमीन से कोयला निकाल रहा है, लेकिन उनके परिवार को ना तो नियोजन और ना ही मुआवजा देने का काम कर रहा है. उनका पूरा परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है. परिवार में खाने के लाले पड़ गए हैं और प्रबंधन है की सुनता नहीं है. मौके पर महिला कल्याणी राय के साथ पति प्रभु राय भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-deo-prabala-khes-arrived-to-investigate-mahuda-college/">धनबाद

: महुदा महाविद्यालय जांच करने पहुंची डीईओ प्रबला खेस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp