Baghmara : बाघमारा के तारगा पंचायत के अमाडीह के डुमरिया तालाब की बगल जंगल में अहले सुबह ग्रामीण शौच करने गए थे, तो वहां खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला. शव देख आस पास के ग्रामीण जुट गए. खबर फैलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने महुदा पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने कहा कि शव को देखने से पता चल रहा हैं कि किसी रस्सी से गला घोटा गया है, शव के गले में ऐसा निशान दिखाई पड़ रहा है. प्रतीत होता है कि कहीं और जगह हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. आस पास के लोगों ने शव की पहचान नहीं की है. पुलिस ने शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-girls-body-removed-from-pb-area-gms-toilet-after-24-hoursm-toilet-of-pb-area-gym-after-24-hours/">धनबाद
: पीबी एरिया जीएम के शौचालय से 24 घंटे के बाद उतारा गया लड़की का शव [wpse_comments_template]
धनबाद : बाघमारा के जंगल में मिला महिला का शव

Leave a Comment