Search

चलते ऑटो से उड़ायी महिला की चेन, आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार

 Dhanbad :  धनबाद में आपराधिक घटनाओं  और हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.  इसी क्रम में  शुक्रवार को शहर के अति व्यस्ततम इलाका मिश्रित भवन, गांधी चौक के समीप ऑटो पर सवार धीरेन्द्रपुरम धैया निवासी महिला प्रमिला देवी के गले से सोने की चेन पर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-heavy-officer-on-minister-in-drinking-water-department-tender-of-crores-of-rupees-by-manipulating-approval-of-the-minister-in-bidding-document/16297/">Lagatar

Exclusive: पेयजल मंत्री के अप्रूवल को बदल कर अफसरों ने निकाला करोड़ों का टेंडर

चार महिलाओं में दो महिलाएं फरार हो गयी

इसके बाद भुक्तभोगी महिला ने होःहल्ला किया, तो लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों को ऑटो पर सवार अन्य चार महिलाओं पर संदेह हुआ. लोगों की भीड़ जमा होती देख चार महिलाओं में दो महिलाएं फरार हो गयी. बाकी दो को भीड़ ने दबोच लिया. यानी उचक्के कोई और नहीं, महिलाएं थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर धनबाद सदर थाना की पिंक पेट्रोलिंग (महिला पुलिस) पार्टी पहुंची और दोनों और हिरासत में लेकर थाने ले गयी. वहां तलाशी के दौरान छीनी हुई सोने की चेन उक्त महिलाओं के पास से बरामद हुईँ. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार महिलाएं गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है.  जिनके नाम रीता और प्रतिमा बताये गये हैं. इसे भी पढ़ें :  भैरव">https://lagatar.in/inquiry-on-bhairav-%e2%80%8b%e2%80%8bsingh-on-remand-begins-the-secret-behind-the-attack-may-be-revealed/16268/">भैरव

सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp