धनबाद : झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में महिला का चादर खींचा, गिरफ्तार
Dhanbad : रांची-आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि वे अपने बच्चों के साथ झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे थे. इस दौरान बर्थ पर सो रही पीड़िता का आरोपी राजदीप चादर खींचने लगा. इसी बीच हो-हल्ला हुआ. इस हंगामे से बोगी के अन्य यात्री भी जाग गये. तत्काल मामले की शिकायत ट्रेन में टीटीई से की गई. इस बीच ट्रेन गोमो स्टेशन पहुंची. छेड़खानी की शिकायत RPF से की गयी. शिकायत मिलते ही RPF ने छेड़खानी के आरोपी राजदीप को ट्रेन से उतार लिया. RPF ने आरोपी राजदीप को गोमो रेल थाना को सौंप दिया. बताया गया है कि यह घटना ट्रेन के गोमो पहुंचने से करीब 30 से 40 मिनट पहले घटित हुई. [wpse_comments_template]

Leave a Comment