महिला थाना प्रभारी ने पिंक पेट्रोलिंग को भी बताया कारगर
Dhanbad : महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा ने कहा कि सभी थानों में बना महिला हेल्प डेस्क महिलाओं को न्याय दिलाने में अहम ज़रिया साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि उन हेल्प डेस्क पर त्वरित कार्रवाई के लिए 24 घंटे महिला पुलिस पदाधिकारी तैनात रहते हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाएं पुरुष पुलिस पदाधिकारी के सामने झिझक के कारण अपनी शिकायत खुल कर नहीं रख पातीं. इसलिए महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. कुमारी विशाखा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्पेशल पिंक पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था है. जिसमें एक महिला पदाधिकारी व महिला जवान मौजूद रहती हैं. महिलाओं की भीड़भाड़ वाले इलाके में पिंक पेट्रोलिंग होती है. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में महिला पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति के कारण जिला में महिला पुलिस बल की क्षमता कम हुई है. इसके बावजूद महिलाओं को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश ज़ारी है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-intermittent-rain-increased-the-humid-heat/">यहभी पढ़ें : धनबाद : रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बढ़ाई उमस भरी गर्मी [wpse_comments_template]
Leave a Comment