पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने महिला प्रताड़ना, हिंसा व एससी-एसटी से जुड़े कांडों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही महत्वपूर्ण आपराधिक कांडों का भी शीघ्र निष्पादन करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने थानेदारों से कहा कि लंबित कांडों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निबटाएं. थानों में जमानती व गैरजमानती वारंट, इश्तेहार, कुर्की-जब्ती के मामलों को विशेष अभियान चलाकर निष्पादित करें.
एसएसपी ने धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा करने और सुरक्षा मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया. प्रतिबंधित गुटखा, अवैध शराब व नशाखोरी में लिप्त गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने को कहा. साथ ही संगठित आपराधिक गिरोहों और अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया.साइबर अपराधों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने और उसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. पुलिस गश्ती को प्रभावी बनाने और पुलिस पाठशाला कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान जारी रखने की बात कही. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सीनियर डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, एसडीपीओ आशुतोष सत्यम, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, रजत मानिक बाखला, डीएसपी नौशाद आलम, अरविन्द सिंह, संजीव कुमार समेत सभी थानेदार व ओपी प्रभारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बेचे जा रहे, पुलिस ने 12 FIR दर्ज की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3