Dhanbad : धनबाद जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनीता देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्री मांगों को लेकर 23 सितंबर को बीएलए आउटसोर्सिंग अलकुसा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. निर्णय लिया कि उक्त मांगों पर अगर बीएलए जल्द से जल्द निर्णय नहीं लेता है तो दुर्गापूजा के बाद बीएलए आउटसोर्सिंग का चक्का जाम किया जाएगा. धरना-प्रदर्शन में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष आशा शर्मा, जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव संजय सिंह, उचित महतो, महानगर अध्यक्ष राजू सिंह, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रूपेश पासवान, नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे, प्रवक्ता भगवानदास शर्मा, अशोक सिंह, महिला प्रकोष्ठ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पिंकी देवी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद पब्लिक स्कूल में सेनेटरी पैड मामले की 27 को होगी स्थलीय जांच