Dhanbad : कोरोना महामारी के कारण जहां पूरा देश आर्थिक तंगी झेल रहा है. वहीं झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार को सहयोग कर रही है. धनबाद के झरिया स्थित पटिया बस्ती के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं घर पर ही मशरूम की खेती कर पैसे कमा रही है. और परिवार को सहयोग दे रही है. जिसे इस महामारी और मंहगाई के दौरान भी उसके परिवार को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.
इसे भी पढ़ें – मॉनसून सत्र : सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित, भानु ने आसन के सामने पढ़ा हनुमान चालीसा
समिति में 12 महिलाओं को शामिल किया गया
मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर बनी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने एक समिति बनायी. जिसका नाम मां दुर्गा आजीविका सखी मंडल रखा गया. जिसमें 12 महिलाओं को शामिल किया गया. समिति की सभी महिलाओं ने टाटा के टीएसआरडीएस के सहयोग से मशरूम की खेती की जानकारी प्राप्त की.जानकारी लेने के बाद समिति की महिलाओं ने मशरूम की खेती शुरू की.
इसे भी पढ़ें –श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का 417वां प्रकाश पर्व आज, 1 सितंबर 1604 भादो पूर्णिमा को हुआ था पहला प्रकाश
कम पूंजी से दोगुना फायदा हो रहा
महिलाओं ने कहा कि मशरूम की खेती कम पूंजी में हो जाती है. जबकि फयदा दोगुना होता है. इसलिए हमलोगों ने मशरूम की खेती करनी शुरू की. महिलाओं ने कहा कि मशरूम की खेती कर महिलाएं पुरूषों से कंधे-से- कंधे मिलाकर चल रही है.