Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र से एक बार फिर महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिलाओं ने 16 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित महिलाओं ने समाज और जिला प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा दी जाए. शुक्रवार को पीड़ित परिवारों ने धनबाद के गांधी सेवा सदन पहुंचकर मीडिया अपनी पीड़ा बताई. महिलाओं का आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर डायन व भूत बताकर न केवल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि मारपीट व गाली-गलौज भी की. इस अत्याचार के बाद डर से पीड़ित महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर भागने पर मजबूर हो गई हैं. वे अब अपने गांव भी नहीं लौट पा रही हैं. क्योंकि उनकी जान को खतरा है.
पीड़िताओं ने जिला प्रशासन और सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन से उन्हें सुरक्षा चाहिए ताकि वे अपने घर लौट सकें. साथ ही न्याय भी न्याय मिले.
महिलाओं को जल्द मिलेगा न्याय : थानेदार
वहीं, इस पूरे मामले में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने कहा कि पीड़ित महिलाओं ने की शिकायत के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अनुसंधान जारी है. पीड़िताओं को जल्द ही इंसाफ मिलेगा. अगर पीड़ित महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है, तो वे थाना से संपर्क कर सकती हैं. पुलिस पीड़िताओं के साथ है.
यह भी पढ़ें : झारखंड में शिक्षा की स्थिति में हुआ है सुधार, साक्षरता दर में हुई है वृद्धि
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3