Search

धनबाद : नए समाहरणालय में कामकाज शुरू, डीसी ने किया उद्घाटन समेत 2 खबरें एक साथ

Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा स्थित नए समाहरणालय में कामकाज मंगलवार को शुरू हो गया. डीसी वरुण रंजन ने अपने कार्यालय का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया. उन्होंने विधिवत पूजाकर  कार्यालय में प्रवेश किया और अपने कक्ष में बैठे. इसके बाद तीसरे तल पर स्थित डीडीसी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने नारियल फोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया. डीसी ने बताया कि मंगलवार से समाहरणालय के नए भवन में कामकाज की शुरुआत कर दी गई है. नए भवन में एडीएम विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता, शिक्षा, रेवेन्यू सहित अन्य विभागों के कार्यालय हैं. हर फ्लोर पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कैंटीन की भी व्यवस्था बहाल की जाएगी.

डीसी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना

Dhanbad : सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने और इसके प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए एक महीने तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत मंगलवार को हुई. डीसी वरुण रंजन ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने बताया कि जागरूकता रथ पूरे एक महीने तक जिले भर में घूमकर लोगों को जागरूक करेगा. प्रशासन की सख्ती से हीट एंड रन मामले में प्रभावितों को मुआवजा मिले हैं और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीपीआरओ सहित सड़क सुरक्षा की टीम मौजूद थी. डीटीओ ने बताया कि महीने भर चलने वाले जागरूकता अभियान में रथ   ग्रामीण इलाकों में भी जाकर लोगों को जागरूक करेगा. वहीं, सड़क सुरक्षा की टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-car-of-devotees-returning-from-gangasagar-meets-with-accident-woman-dies/">धनबाद

: गंगासागर से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp