Search

धनबादः सेफ्टी इंतजामों के अभाव में दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर, हालत नाजुक

Dhanbad : धनबाद शहर के हीरक रोड स्थित लेमन चिल्ली के बगल में निर्माणाधीन बहुमंजिली बिल्डिंग में गुरुवार को हादसा हुआ. बिल्डिंग में काम कर रहा एक मजदूर दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर मोतीलाल महतो बलियापुर क्षेत्र के प्रधानखंता का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार, मोतीलाल बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर प्लास्टर का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा.

 

 गिरने की आवाज सुनकर अन्य मजदूर नीचे पहुंचे और आनन फानन में उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. साथी मजदूरों ने बताया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. मजदूरों को हेलमेट या सेफ्टी बेल्ट जैसे बुनियादी उपकरण तक मुहैया नहीं कराए गए हैं. सभी मजदूर एक कॉन्ट्रैक्टर कंपनी के अधीन काम करते हैं, लेकिन मजदूरों को कंपनी का नाम तक ज्ञात नहीं है. मजदूरी का भुगतान छोटू नामक मुंशी के माध्यम से किया जाता है.़


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp