Jharia : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में वेतन में भेदभाव के खिलाफ मजदूरों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. आंदोलन के कारण परियोजना में लगातार चार दिनों से कामकाज ठप है. बुधवार को निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने लोदना पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया. मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आर-पार की है. अब साइडिंग के मजदूरों को 13,000 रुपये वेतन दिलवाकर ही रहेंगे. इसके लिए यदि पूरे क्षेत्र का चक्का जाम करना पड़े, तो वह करेंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे. ज्ञात हो कि गोल सिक्स साइडिंग के मजदूर वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उन्हें 11000 रुपये वेतन दिया जा रहा है, जबकि बगल की 9 नंबर व 6 नंबर साइडिंग के मजदूरों को 13000 रुपये दिए रहे हैं. मांग नहीं पूरी होने पर मजदूरों ने कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना का कामकाज पिछले 4 दिनों से ठप कर दिया है. आंदोलन में बिंदा पासवान, राजेंद्र पासवान, सपन पासवान, शंकर भुइयां, राम प्रसाद, चंदा चौहान, सुरेंद्र वर्मा, कामता पासवान, लक्षवा देवी, चंदवा देवी, राजेश कुमार सहित अन्य मजदूर शामिल हैं. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-all-illegal-cuts-of-national-highways-in-the-district-will-be-closed/">धनबाद
: जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी अवैध कट होंगे बंद हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment