Jharia : मजदूर सुरेंद्र पासवान के निलंबन के विरोध में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने 3 जनवरी को बरारी 6 नंबर पिट में बीसीसीएल के एजेंट एमके कुंडू का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व बीसीकेयू के सबूर गोराई ने किया. मजदूर अपने हाथों मे एजेंट के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे. सबूर गोराई ने कहा कि कुजामा में कार्यरत सुरेंद्र पासवान बिहार कोलियरी कामगार यूनियन का सचिव है. मौके पर संयुक्त मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-name-of-treatment-in-snmmch-brokers-are-charging-1000-rupees-from-patients/">धनबाद
: एसएनएमएमसीएच में इलाज के नाम पर मरीजों से 1000 रुपए वसूल रहे दलाल [wpse_comments_template]
धनबाद : निलंबन के विरोध में मजदूरों ने बीसीसीएल एजेंट का पुतला फूंका

Leave a Comment