Nirsa : निरसा (Nirsa) बीसीसीएल सीवी एरिया 12 की दहीबाड़ी परियोजना में रविवार 28 अगस्त को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने प्रबंधन पर भेदभाव नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. मजदूरों ने पर्सनल मैनेजर को घंटों बंधक बनाए रखा. मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन सौतेला व्यवहार कर रहा है. एक ओर संडे हाजिरी काटी जाती है, दूसरी ओर फोरमैन और माइनिंग को 100 प्रतिशत हाजिरी दी जा रही है. मजदूरों ने कहा कि उनका हक काटकर दूसरों को दिया जा रहा है. प्रबंधन की इस दोहरी नीति का विरोध करते रहेंगे. कहा कि प्रबंधन की गलत नीति के कारण 18 अगस्त को लगभग 500 मीटर जमीन खिसकने के बाद भी परियोजना में काम प्रारंभ नहीं हो सका है. लापरवाह प्रबंधन मजदूरों की जान को जोखिम में डालकर कोयले का खनन कराने पर आमादा है. कई घटनाओं के बाद भी प्रबंधन के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. भारी हंगामे के बाद बंधक बनाए गए पर्सनल मैनेजर मजदूरों के चंगुल से मुक्त हुए.मजदूरों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-paryushan-festival-the-biggest-festival-of-jains-from-august-31/">धनबाद
: जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार पर्यूषण पर्व 31 अगस्त से [wpse_comments_template]
धनबाद: दहीबाड़ी परियोजना में मजदूरों ने पर्सनल मैनेजर को बंधक बनाया, किया प्रदर्शन

Leave a Comment