Tetulmari : बीसीसीएल एरिया पांच की निचितपुर कोलियरी कोलडंप में कोयला का उठाव नहीं होने से परेशान असंगठित मजदूरों ने बुधवार को कोलडंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मजदूरों ने कहा कि निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे की मनमानी के कारण कोलडंप में असंगठित मजदूरों को कोयला उठाव के लिए कोयला आवंटित नहीं किया जा रहा है. इससे करीब 600 मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. असंगठित मजदूरों ने बताया कि उन्हें पिछले छह माह से नियमित कोयला नहीं मिल रहा है. एक दंगल को दस से बारह दिन पर एक गाड़ी कोयला दिया जा रहा है. जबकि यहां 32 दंगल कार्यरत हैं. ऐसे में एक दंगल को कोयला मिलने में महीनों लग जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो मजदूर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे ने मौके पर पहुंच कर समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन में कपिल यादव, रामकृष्ण यादव, अहमद अंसारी, उमा देवी, रवि कुमार राम, नीतीश यादव, गुलाबी देवी, दिनेश चौधरी आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तेतुलमारी में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक-खलासी भागे
Leave a Reply