40 की संख्या में थे अपराधी, दो कर्मियों को किया घायल
Katras : बीसीसीएल एरिया चार के अंगारपथरा वर्कशाप में हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर करीब पांच लाख रुपए के पार्ट्स व बैट्री लूट ली. घटना मंगलवार रात की है. लूटपाट के दौरान बदमाशों में ड्यूटी पर तैनात वर्कशॉप के आठ कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया. लूटपाट का विरोध करने पर दो कर्मियों शंकर मिस्त्री व धीरन महतो को मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों का इलाज धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है. धीरन के हाथ में व शंकर के सिर में गंभीर चोट है. खबर पाकर अंगारपथरा ओपी पुलिस व सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो चुकी है. इसके बाधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है. भुक्तभोगी सुपरवाइजर राजवल्लभ यादव ने बताया कि रात करीब एक बजे करीब चालीस के संख्या में अपराधी पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को घेर लिया. हथियार का भय दिखाकर सभी को फोरमैन कक्ष में बंद कर दिया. उनका मोबाइल व रुपए भी छीन लिए. अपराधी पिस्टल, लाठी, डंडा, रॉड, फरसा, तलवार से लैस थे. गोदाम व हाजरी घर का ताला तोड़कर करीब ढाई घंटे तक लूटपाट की. जाते समय अपराधी छीने गए मोबाइल फेंक कर चलते बने. यह भी पढ़ें : [wpse_comments_template]
Leave a Comment