डीसी, एसएसपी, सहायक उत्पाद आयुक्त को मांग पत्र
जिले में फिलहाल 139 दुकानें चल रही हैं और खूब लाभ भी कमा रही हैं. लेकिन कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. कर्मियों ने धनबाद उपायुक्त, एसएसपी, सहायक उत्पाद आयुक्त को बकाया वेतन समेत की मांग सहित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है. इन कर्मियों ने चेतावनी दी है कि 28 जुलाई तक बकाया वेतन नहीं दिया गया तो शराब दुकान में ताला बंदी कर देंगे. मांग की है कि सभी सेल्समैन को उसके घर से 10 किलोमीटर के अंदर ही रखा जाए, सभी को नियुक्ति पत्र और पहचानपत्र देने, दुकान से बेवजह हटाए गए सेल्समैन को फिर से रखने, बहाली के समय सिक्युरिटी मनी के रूप में राशि की रसीद देने की भी मांग की गई हैसुधार प्रक्रिया पूरी होगी तो मिलेगा वेतन
धनबाद सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा इनकी नियुक्ति एक्सचेंज कार्यालय से ए-टू-जेड कम्पनी में हुई थी. इनमें दो पद थे. एक पद सेल्स सुपरवाइजर का था, जो ग्रेजुएट के लिए था. दूसरा सेल्स एसिस्टेंट का का मैट्रिक पास का था. नियुक्ति से समय शिक्षण को नहीं देखा गया, जिससे अब यह समस्या आ रही है. कुछ नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरी करते हैं, जबकि कुछ कर्मी नही करते हैं, जिससे समस्या आ रही है. वही सिक्यूरिटी मनी देने का कोई प्रावधान नहीं था. कहा कि इसमें सुधार करने की प्रक्रिया चल रही है. सुधार होने पर सभी को वेतन दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/consent-was-not-made-for-dhanbad-district-congress-president-28-claimants/">धनबादजिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नहीं बनी सहमति, 28 दावेदार [wpse_comments_template]

Leave a Comment