सिजुआ कोलियरी पर पेश किया ओवरव्यू, डीजीएमएस के निदेशक मैकेनिकल ने दिये सवालों के जवाब
Dhanbad : खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के निर्देशन में टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने गुरुवार 24 अगस्त को भेलाटांड़ में कार्यशाला का आयोजन किया. ड्रम वाइंडर्स और चेयर-लिफ्ट मैन राइडिंग सिस्टम (सीएलएमआरएस) में सामान्य सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला में एक्सपर्ट ने अपने राय रखे. कार्यक्रम में खासकर टाटा स्टील के झरिया डिवीजन की सिजुआ कोलियरी में भूमिगत खदानों में सामान्य सुरक्षा पर चर्चा की गई. इस दौरान संजीव कुमार ठाकुर, हेड (सिजुआ कोलियरी) ने सभी खनन उपकरणों और मशीनों में सुरक्षा अभ्यासों के साथ-साथ सिजुआ कोलियरी पर ओवरव्यू प्रस्तुत किया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीजीएमएस के डायरेक्टर मैकेनिकल (सेंट्रल जोन) पदारथी बालकृष्ण ने की. कार्यशाला जिसमें कौशिक सेनगुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर मैकेनिकल (सेंट्रल जोन) डीजीएमएस, संजय राजोरिया, जेनरल मैनेजर (झरिया डिवीजन), टाटा स्टील और मयंक शेखर, चीफ सिजुआ ग्रुप (झरिया डिवीजन), टाटा स्टील उपस्थित थे.डीजीएमएस के निदेशक और उपनिदेशक (मैकेनिकल) ने दिये सवालों के जवाब
वहीं भेलाटांड़ कोलियरी के सीनियर मैनेजर (मेंटेनेंस), मनोज नायक और सिजुआ कोलियरी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर (मेंटेनेंस) राजीव कुमार ने ड्रम वाइंडर्स और चेयर-लिफ्ट मैन राइडिंग सिस्टम के लिए सामान्य सुरक्षा अभ्यासों को प्रस्तुत किया. कार्यशाला के बाद सिजुआ कोलियरी में हाल ही में किए गए सामान्य निरीक्षण से मिली टिप्पणियों पर प्रश्न-उत्तर का सत्र आयोजित हुआ. जिसमे डीजीएमएस के निदेशक और उपनिदेशक, मैकेनिकल ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया. अधिकारियों ने इस पहल के लिए डिवीजन की सराहना की और खानों में सामान्य सुरक्षा अभ्यासों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में ऐसे और सत्रों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यशाला में उपस्थित टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में अमन, हेड (इंजीनियरिंग सर्विसेज), अमित कुमार दत्ता, सीनियर एरिया मैनेजर (मेंटेनेन्स), शिव प्रकाश गुप्ता, एरिया मैनेजर (मेंटेनेन्स), सिजुआ कोलियरी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील शामिल थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-on-25th-and-26th-bjp-will-run-a-two-day-voter-awareness-campaign/">यहभी पढ़ें : धनबाद : 25 और 26 को भाजपा चलाएगी दो दिवसीय वोटर चेतना महाअभियान [wpse_comments_template]
Leave a Comment