Search

धनबाद : आयुर्वेद दिवस पर हुई भगवान धन्वंतरि की पूजा

Dhanbad : नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-if-you-want-to-become-a-school-van-driver-then-you-have-to-give-full-details/">(Dhanbad)

इकाई ने 23 अक्टूबर को भगवान धन्वंतरि की जयंती आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाई. हाउसिंग कॉलोनी स्थित ओम साईं हॉस्पिटल में इस मौके पर भगवान धन्वंतरि की विधि-विधान से पूजा की गई. पूजन के बाद लोगों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया. नीमा के अध्यक्ष डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि भगवान धन्वंतरि ही आयुर्वेद के जनक हैं. आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति आज भी कारगर है. असाध्य रोगों के इलाज में यह ज्यादा लाभकारी है. समारोह में नीमा के सचिव डॉ. विकास रमण, डॉ. एके लाल, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. जे सिंह, डॉ. मुक्ति किशोर, डॉ. अंजन चौधरी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. आरपी सिन्हा, डॉ. अभिषेक गुंजन, प्रिंस सिंह, राजीव मिश्रा, पंकज जायसवाल आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-banjaran-who-ran-away-after-duping-one-and-a-half-lakh-rupees-from-dumka-was-caught-by-gunman/">धनबाद:

दुमका से डेढ लाख रुपये ठग कर भागी बंजारन को भुक्तभोगी ने तोपचांची में दबोचा  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp