जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी आदि शक्ति मंदिर में विधि-विधान से हो रही पूजा
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल के देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में महासप्तमी के दिन शनिवार को नवपत्रिका प्रवेश के बाद मां दुर्गा का आवाहन-पूजन किया गया. जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आदि शक्ति मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की गई. मंदिर के पुजारी हेमंत आचार्य व भारत आचार्य ने बताया कि अलग-अलग पत्तों पर माता के नौ रूपों को स्थापित कर नव पत्रिका निकालकर गाजे-बाजे के साथ दामोदर नदी ले जाया गया. वहां विधिवत पूजा के बाद वापास मंदिर लाकर मां का आवाहन-पूजन किया गया.
उन्होंने बताया कि नवपत्रिका में 9 प्रकार की सामग्री होती है, जिसे विधि-विधान से नदी या तालाब ले जाया जाता है. जहाँ नवपत्रिका स्नान के बाद अधिवास, संकल्प ओर पूजा की जाती है. पूजा के बाद नवपत्रिका को पुनः मंदिर (पंडाल) लाया जाता है और मां की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कर आंखों में दृष्टि देकर आवाहन किया जाता है. फिर कलश स्थापन के साथ मां दुर्गा की विधिवत पूजा शुरू हो जाती है. महासप्तमी के दिन मां दुर्गा के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई. मां कालरात्रि की पूजा से भय और रोगों का नाश होता है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : महासप्तमी को बेलवरण के साथ मां दुर्गा का आवाहन