जिले के अल्पसंख्यक स्कूलों में इन दिनों शिक्षक नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली जा रही है और मात्र 13 से 16 दिन में विज्ञापन प्रकाशन से लेकर ज्वाइनिंग तक की प्रक्रिया पूरी कर ली जा रही है. शहर के अभय सुंदरी उच्च विद्यालय में पिछले 17 जुलाई को नियुक्ति परीक्षा लेने के सिर्फ 13 दिन के भीतर कॉपी के मूल्यांकन से लेकर ज्वाइनिंग तक की प्रक्रिया 29 जुलाई को पूरी कर ली गई. वहीं, झरिया के गुजराती स्कूल में 4 अगस्त को वैकेंसी का विज्ञापन निकाल कर 14 अगस्त को परीक्षा लेने की तैयारी थी, लेकिन नए डीईओ के आने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया और महज एक सप्ताह बाद 21 अगस्त को परीक्षा ली गई. इसकी जिले के शिक्षा जगत में खूब चर्च हो रही है. लोग व्यंग्यात्मक लहजे में कह रहे हैं डीएसई साहब आप तो बहुत तेज निकले. मात्र 13 दिन में ही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली. आपको तो जेपीएससी या एसएससी में होना चाहिए.
गुजराती स्कूल में शिक्षकों के 14 पद पर नियुक्ति परीक्षा
झरिया के गुजराती स्कूल में शिक्षकों के 14 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 21 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली गई. ऐसे में परीक्षा को लेकर चले आ रहे विवाद में एक नया अध्याय जुड़ गया है. क्योंकि 12 अगस्त को धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने स्कूल से कई बिंदुओं पर जवाब तलब किया था. पूछा था कि नियुक्ति के लिए 4 से 11 अगस्त तक आवेदन और 14 अगस्त को परीक्षा लेने की जल्दीबाजी क्यों? अब बिना जवाब लिए 21 को परीक्षा लेने का आदेश देने पर शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. शिक्षक संघ, आवेदक समेत आम लोग सवाल पूछ रहे हैं- डीएसई साहब प्रक्रिया पूरी करने की इतनी जल्दीबाजी क्यों?डीएसई ने ही उठाए थे नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल
[caption id="attachment_395032" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="158" /> गुजराती स्कूल झरिया का भवन[/caption] डीएसई भूतनाथ रजवार ने गुजराती स्कूल, झारिया को पत्र जारी कर स्कूल में पहले से स्वीकृत शिक्षकों के पद, वर्तमान में वर्ग वार मध्याह्न भोजन की स्थिति और छात्रों की औसत उपस्थिति, कार्यरत शिक्षकों की कुल संख्या, कक्षा 6 से 8 तक विषय वार शिक्षकों की संख्या, नियुक्ति के लिए विज्ञापन कितने स्थानीय समाचारपत्रों में प्रकाशित किया गया, शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किस नियमावली को आधार बनाया गया , आवेदन करने के लिए मात्र 7 दिन, इसके 4 दिन बाद परीक्षा का आयोजन क्यों आदि बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी.
स्कूल के दस्तावेज सौंपने पर दिया आदेश- डीएसई
इस संबंध में पूछे जोन पर धनबाद के डीएसई भूतनाथ रजवार ने कहा कि गुजराती स्कूल, झरिया ने पूछे गए बिंदुओं पर दस्तावेज प्रस्तुत किये थे. इसके बाद उपायुक्त की सहमति से स्कूल प्रबंधन का नियुक्ति परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया गया.सरकारी सहायता, पर नियमवली का पालन नहीं
अखिल झारखंड शिक्षक संघ के महासचिव नंदकिशोर सिंह ने नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये स्कूल खुद को अल्पसंख्यक व गैर सहायता प्राप्त बताकर आरक्षण रोस्टर सहित किसी भी सरकारी नियुक्ति नियमावली का पालन नहीं कर रहे हैं. जब इन स्कूलों को सरकार की ओर से शिक्षकों के वेतन-भत्ता से लेकर वेलफेयर स्कीम के तहत बच्चों की पोशाक, एमडीएम, छात्रवृत्ति आदि की सुविधा मिलती है तो इनमें सरकार की नियुक्ति नियमावली का पालन क्यों नहीं किया जाता है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-school-girls-demonstrated-sought-security/">धनबाद: स्कूली छात्राओं ने किया प्रदर्शन, मांगी सुरक्षा [wpse_comments_template]

Leave a Comment