Search

धनबाद : साइकिल पर कोयला ढोने वालों पर कहर, बड़े कारोबारियों के धंधे से बेखबर

Nirsa : निरसा (Nirsa) वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार निरसा अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मछलियों को छोड़ छोटी मछलियों को पकड़कर अपने सीनियर की आंखों में धूल झोंकने का नया फॉर्मूला ढूंढ निकाला है. पुलिस के स्पेशल ड्राइव का असर साइकिल पर कोयला ढोनेवाले पर ज्यादा दिख रहा है. दूसरी ओर अवैध कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारियों का खेल बड़े पैमाने में जारी है. रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेत, खलिहान के रास्ते से साइकिल एवं ट्रैक्टर के जरिये कोयला आधारित उद्योगों में अवैध कोयले की खपत हो रही है. अवैध बड़े कारोबारियों पर नकेल कसने में प्रशासन नाकाम दिख रहा है. जहां अनुमंडल के थानेदार अपने आला अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए साइकिल एवं कुछ टन कोयला जब्त कर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं, वहीं सीएसएफआई की टीम ने सोमवार को निरसा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर लगभग 25 टन कोयला समेत एक ट्रैक्टर व एक ट्रक जब्त कर स्थानीय पुलिस की पोल खोलकर रख दी है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-11-thousand-volt-wire-fell-in-the-middle-of-the-village-the-survivors-narrowly/">धनबाद:

गांव के बीचोबीच गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, बाल बाल बचे लोग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp