Search

धनबाद : कचरे में फेंक दी परीक्षा की लिखी कॉपियां, बिना जांच दिए जा रहे नंबर

Katras  : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305129&action=edit">(Dhanbad)

के कतरास कॉलेज के 5वें सेमेस्‍टर की इंटर्नल परीक्षा की कॉपियां कॉलेज बरामदे में कचरे में फेंक दी गई हैं. सामाजिक संस्‍था जनसभा के धनबाद जिला प्रतिनिधि सह आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद सिन्हा ने इस संबंध में बीबीएमकेयू के कुलपति को पत्र लिखकर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सिन्हा ने अपने पत्र में लिखा है कि कतरास कॉलेज में पढ़ने वाले सेमेस्टर पांच के कुछ छात्र-छात्राओं ने उन्हें फोन कर बताया कि कॉलेज में छात्रों को इंटर्नल परीक्षा की कॉपी बिना जांचे ही मनमाना तरीके से नंबर दिया जा रहा है. एक्सटर्नल परीक्षा भी खत्म हो चुकी है, लेकिन इंटर्नल की कॉपि‍यां एक महीने से जस की तस कॉलेज के बरामदे में बिना जांचे कचरे में पड़ी हैं. सभी कॉपियों में धूल जम गई है. अरविंद सिन्हा ने कुलपति को दिए पत्र में छात्रों का पक्ष रखते हुए लिखा है कि कॉलेज प्रबंधन के पास न तो कॉपी जांच करने का समय है और न ही कॉपी जाँच करने के लिए शिक्षक हैं. इतने बड़े कॉलेज में कॉपी रखने की भी जगह नहीं है. पत्र की फोटो कॉपी उन्‍होंने धनबाद के डीसी व कतरास कॉलेज प्रबंधन को भी भेजी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305182&action=edit">धनबाद

नगर निगम : `दो दिन बाद आइये, टैक्स जमा हो जाएगा` [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp